सूरह अल-मुद्दथिर (चादर ओढ़ने वाला) سُورَة المدثر

सूरह अल-मुद्दथिर क़ुरआन की चौहतरवीं सूरह है, जो मक्का में अवतरित हुई। इसमें 56 आयतें हैं और इसमें पैगंबर मुहम्मद (स) को उनके कर्तव्यों, संदेश और मानवता के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी देने के बारे में बताया गया है।

अनुवाद: सूरह अल-मुद्दस्सिर (कंबल ओढ़े हुए) سُورَة المدثر

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

अल्लाह के नाम से जो बड़ा कृपालु और अत्यन्त दयावान हैं।

يَا أَيُّهَا الْمُدَّثِّرُ ١

ऐ ओढ़ने लपेटनेवाले! (१)

قُمْ فَأَنْذِرْ ٢

उठो, और सावधान करने में लग जाओ (२)

وَرَبَّكَ فَكَبِّرْ ٣

और अपने रब की बड़ाई ही करो (३)

وَثِيَابَكَ فَطَهِّرْ ٤

अपने दामन को पाक रखो (४)

وَالرُّجْزَ فَاهْجُرْ ٥

और गन्दगी से दूर ही रहो (५)

وَلَا تَمْنُنْ تَسْتَكْثِرُ ٦

अपनी कोशिशों को अधिक समझकर उसके क्रम को भंग न करो (६)

وَلِرَبِّكَ فَاصْبِرْ ٧

और अपने रब के लिए धैर्य ही से काम लो (७)

فَإِذَا نُقِرَ فِي النَّاقُورِ ٨

जब सूर में फूँक मारी जाएगी (८)

فَذَٰلِكَ يَوْمَئِذٍ يَوْمٌ عَسِيرٌ ٩

तो जिस दिन ऐसा होगा, वह दिन बड़ा ही कठोर होगा, (९)

عَلَى الْكَافِرِينَ غَيْرُ يَسِيرٍ ١٠

इनकार करनेवालो पर आसान न होगा (१०)

ذَرْنِي وَمَنْ خَلَقْتُ وَحِيدًا ١١

छोड़ दो मुझे और उसको जिसे मैंने अकेला पैदा किया, (११)

وَجَعَلْتُ لَهُ مَالًا مَمْدُودًا ١٢

और उसे माल दिया दूर तक फैला हुआ, (१२)

وَبَنِينَ شُهُودًا ١٣

और उसके पास उपस्थित रहनेवाले बेटे दिए, (१३)

وَمَهَّدْتُ لَهُ تَمْهِيدًا ١٤

और मैंने उसके लिए अच्छी तरह जीवन-मार्ग समतल किया (१४)

ثُمَّ يَطْمَعُ أَنْ أَزِيدَ ١٥

फिर वह लोभ रखता है कि मैं उसके लिए और अधिक दूँगा (१५)

كَلَّا ۖ إِنَّهُ كَانَ لِآيَاتِنَا عَنِيدًا ١٦

कदापि नहीं, वह हमारी आयतों का दुश्मन है, (१६)

سَأُرْهِقُهُ صَعُودًا ١٧

शीघ्र ही मैं उसे घेरकर कठिन चढ़ाई चढ़वाऊँगा (१७)

إِنَّهُ فَكَّرَ وَقَدَّرَ ١٨

उसने सोचा और अटकल से एक बात बनाई (१८)

فَقُتِلَ كَيْفَ قَدَّرَ ١٩

तो विनष्ट हो, कैसी बात बनाई! (१९)

ثُمَّ قُتِلَ كَيْفَ قَدَّرَ ٢٠

फिर विनष्ट हो, कैसी बात बनाई! (२०)

ثُمَّ نَظَرَ ٢١

फिर नज़र दौड़ाई, (२१)

ثُمَّ عَبَسَ وَبَسَرَ ٢٢

फिर त्योरी चढ़ाई और मुँह बनाया, (२२)

ثُمَّ أَدْبَرَ وَاسْتَكْبَرَ ٢٣

फिर पीठ फेरी और घमंड किया (२३)

فَقَالَ إِنْ هَٰذَا إِلَّا سِحْرٌ يُؤْثَرُ ٢٤

अन्ततः बोला, "यह तो बस एक जादू है, जो पहले से चला आ रहा है (२४)

إِنْ هَٰذَا إِلَّا قَوْلُ الْبَشَرِ ٢٥

"यह तो मात्र मनुष्य की वाणी है।" (२५)

سَأُصْلِيهِ سَقَرَ ٢٦

मैं शीघ्र ही उसे 'सक़र' (जहन्नम की आग) में झोंक दूँगा (२६)

وَمَا أَدْرَاكَ مَا سَقَرُ ٢٧

और तुम्हें क्या पता की सक़र क्या है? (२७)

لَا تُبْقِي وَلَا تَذَرُ ٢٨

वह न तरस खाएगी और न छोड़ेगी, (२८)

لَوَّاحَةٌ لِلْبَشَرِ ٢٩

खाल को झुलसा देनेवाली है, (२९)

عَلَيْهَا تِسْعَةَ عَشَرَ ٣٠

उसपर उन्नीस (कार्यकर्ता) नियुक्त है (३०)

وَمَا جَعَلْنَا أَصْحَابَ النَّارِ إِلَّا مَلَائِكَةً ۙ وَمَا جَعَلْنَا عِدَّتَهُمْ إِلَّا فِتْنَةً لِلَّذِينَ كَفَرُوا لِيَسْتَيْقِنَ الَّذِينَ أُوتُوا الْكِتَابَ وَيَزْدَادَ الَّذِينَ آمَنُوا إِيمَانًا ۙ وَلَا يَرْتَابَ الَّذِينَ أُوتُوا الْكِتَابَ وَالْمُؤْمِنُونَ ۙ وَلِيَقُولَ الَّذِينَ فِي قُلُوبِهِمْ مَرَضٌ وَالْكَافِرُونَ مَاذَا أَرَادَ اللَّهُ بِهَٰذَا مَثَلًا ۚ كَذَٰلِكَ يُضِلُّ اللَّهُ مَنْ يَشَاءُ وَيَهْدِي مَنْ يَشَاءُ ۚ وَمَا يَعْلَمُ جُنُودَ رَبِّكَ إِلَّا هُوَ ۚ وَمَا هِيَ إِلَّا ذِكْرَىٰ لِلْبَشَرِ ٣١

और हमने उस आग पर नियुक्त रहनेवालों को फ़रिश्ते ही बनाया है, और हमने उनकी संख्या को इनकार करनेवालों के लिए मुसीबत और आज़माइश ही बनाकर रखा है। ताकि वे लोग जिन्हें किताब प्रदान की गई थी पूर्ण विश्वास प्राप्त करें, और वे लोग जो ईमान ले आए वे ईमान में और आगे बढ़ जाएँ। और जिन लोगों को किताब प्रदान की गई वे और ईमानवाले किसी संशय मे न पड़े, और ताकि जिनके दिलों मे रोग है वे और इनकार करनेवाले कहें, "इस वर्णन से अल्लाह का क्या अभिप्राय है?" इस प्रकार अल्लाह जिसे चाहता है पथभ्रष्ट कर देता है और जिसे चाहता हैं संमार्ग प्रदान करता है। और तुम्हारे रब की सेनाओं को स्वयं उसके सिवा कोई नहीं जानता, और यह तो मनुष्य के लिए मात्र एक शिक्षा-सामग्री है (३१)

كَلَّا وَالْقَمَرِ ٣٢

कुछ नहीं, साक्षी है चाँद (३२)

وَاللَّيْلِ إِذْ أَدْبَرَ ٣٣

और साक्षी है रात जबकि वह पीठ फेर चुकी, (३३)

وَالصُّبْحِ إِذَا أَسْفَرَ ٣٤

और प्रातःकाल जबकि वह पूर्णरूपेण प्रकाशित हो जाए। (३४)

إِنَّهَا لَإِحْدَى الْكُبَرِ ٣٥

निश्चय ही वह भारी (भयंकर) चीज़ों में से एक है, (३५)

نَذِيرًا لِلْبَشَرِ ٣٦

मनुष्यों के लिए सावधानकर्ता के रूप में, (३६)

لِمَنْ شَاءَ مِنْكُمْ أَنْ يَتَقَدَّمَ أَوْ يَتَأَخَّرَ ٣٧

तुममें से उस व्यक्ति के लिए जो आगे बढ़ना या पीछे हटना चाहे (३७)

كُلُّ نَفْسٍ بِمَا كَسَبَتْ رَهِينَةٌ ٣٨

प्रत्येक व्यक्ति जो कुछ उसने कमाया उसके बदले रेहन (गिरवी) है, (३८)

إِلَّا أَصْحَابَ الْيَمِينِ ٣٩

सिवाय दाएँवालों के (३९)

فِي جَنَّاتٍ يَتَسَاءَلُونَ ٤٠

वे बाग़ों में होंगे, पूछ-ताछ कर रहे होंगे (४०)

عَنِ الْمُجْرِمِينَ ٤١

अपराधियों के विषय में (४१)

مَا سَلَكَكُمْ فِي سَقَرَ ٤٢

"तुम्हे क्या चीज़ सकंर (जहन्नम) में ले आई?" (४२)

قَالُوا لَمْ نَكُ مِنَ الْمُصَلِّينَ ٤٣

वे कहेंगे, "हम नमाज़ अदा करनेवालों में से न थे। (४३)

وَلَمْ نَكُ نُطْعِمُ الْمِسْكِينَ ٤٤

और न हम मुहताज को खाना खिलाते थे (४४)

وَكُنَّا نَخُوضُ مَعَ الْخَائِضِينَ ٤٥

"और व्यर्थ बात और कठ-हुज्जती में पड़े रहनेवालों के साथ हम भी उसी में लगे रहते थे। (४५)

وَكُنَّا نُكَذِّبُ بِيَوْمِ الدِّينِ ٤٦

और हम बदला दिए जाने के दिन को झुठलाते थे, (४६)

حَتَّىٰ أَتَانَا الْيَقِينُ ٤٧

"यहाँ तक कि विश्वसनीय चीज़ (प्रलय-दिवस) में हमें आ लिया।" (४७)

فَمَا تَنْفَعُهُمْ شَفَاعَةُ الشَّافِعِينَ ٤٨

अतः सिफ़ारिश करनेवालों को कोई सिफ़ारिश उनको कुछ लाभ न पहुँचा सकेगी (४८)

فَمَا لَهُمْ عَنِ التَّذْكِرَةِ مُعْرِضِينَ ٤٩

आख़िर उन्हें क्या हुआ है कि वे नसीहत से कतराते है, (४९)

كَأَنَّهُمْ حُمُرٌ مُسْتَنْفِرَةٌ ٥٠

मानो वे बिदके हुए जंगली गधे है (५०)

فَرَّتْ مِنْ قَسْوَرَةٍ ٥١

जो शेर से (डरकर) भागे है? (५१)

بَلْ يُرِيدُ كُلُّ امْرِئٍ مِنْهُمْ أَنْ يُؤْتَىٰ صُحُفًا مُنَشَّرَةً ٥٢

नहीं, बल्कि उनमें से प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे खुली किताबें दी जाएँ (५२)

كَلَّا ۖ بَلْ لَا يَخَافُونَ الْآخِرَةَ ٥٣

कदापि नहीं, बल्कि ले आख़िरत से डरते नहीं (५३)

كَلَّا إِنَّهُ تَذْكِرَةٌ ٥٤

कुछ नहीं, वह तो एक अनुस्मति है (५४)

فَمَنْ شَاءَ ذَكَرَهُ ٥٥

अब जो कोई चाहे इससे नसीहत हासिल करे, (५५)

وَمَا يَذْكُرُونَ إِلَّا أَنْ يَشَاءَ اللَّهُ ۚ هُوَ أَهْلُ التَّقْوَىٰ وَأَهْلُ الْمَغْفِرَةِ ٥٦

और वे नसीहत हासिल नहीं करेंगे। यह और बात है कि अल्लाह ही ऐसा चाहे। वही इस योग्य है कि उसका डर रखा जाए और इस योग्य भी कि क्षमा करे (५६)