अनुवाद: सूरह अल-मा'ऊन (सामान्य सहायता) سُورَة الماعون
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
अल्लाह के नाम से जो बड़ा कृपालु और अत्यन्त दयावान हैं।
أَرَأَيْتَ الَّذِي يُكَذِّبُ بِالدِّينِ ١
क्या तुमने उसे देखा जो दीन को झुठलाता है? (१)
فَذَٰلِكَ الَّذِي يَدُعُّ الْيَتِيمَ ٢
वही तो है जो अनाथ को धक्के देता है, (२)
وَلَا يَحُضُّ عَلَىٰ طَعَامِ الْمِسْكِينِ ٣
और मुहताज के खिलाने पर नहीं उकसाता (३)
فَوَيْلٌ لِلْمُصَلِّينَ ٤
अतः तबाही है उन नमाज़ियों के लिए, (४)
الَّذِينَ هُمْ عَنْ صَلَاتِهِمْ سَاهُونَ ٥
जो अपनी नमाज़ से ग़ाफिल (असावधान) हैं, (५)
الَّذِينَ هُمْ يُرَاءُونَ ٦
जो दिखावे के लिए कार्य करते हैं, (६)
وَيَمْنَعُونَ الْمَاعُونَ ٧
और साधारण बरतने की चीज़ भी किसी को नहीं देते (७)