अनुवाद: सूरह अल-कौसर (प्रचुरता) سُورَة الكوثر
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
अल्लाह के नाम से जो बड़ा कृपालु और अत्यन्त दयावान हैं।
إِنَّا أَعْطَيْنَاكَ الْكَوْثَرَ ١
निश्चय ही हमने तुम्हें कौसर प्रदान किया, (१)
فَصَلِّ لِرَبِّكَ وَانْحَرْ ٢
अतः तुम अपने रब ही के लिए नमाज़ पढ़ो और (उसी के दिन) क़़ुरबानी करो (२)
إِنَّ شَانِئَكَ هُوَ الْأَبْتَرُ ٣
निस्संदेह तुम्हारा जो वैरी है वही जड़कटा है (३)