अनुवाद: सूरह अल-फ़लक़ (भोर) سُورَة الفلق
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
अल्लाह के नाम से जो बड़ा कृपालु और अत्यन्त दयावान हैं।
قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ الْفَلَقِ ١
कहो, "मैं शरण लेता हूँ, प्रकट करनेवाले रब की, (१)
مِنْ شَرِّ مَا خَلَقَ ٢
जो कुछ भी उसने पैदा किया उसकी बुराई से, (२)
وَمِنْ شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ ٣
और अँधेरे की बुराई से जबकि वह घुस आए, (३)
وَمِنْ شَرِّ النَّفَّاثَاتِ فِي الْعُقَدِ ٤
और गाँठो में फूँक मारने-वालों की बुराई से, (४)
وَمِنْ شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ ٥
और ईर्ष्यालु की बुराई से, जब वह ईर्ष्या करे।" (५)